वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल भारत के चुनाव आयोग में पंजीकृत एक राजनीतिक दल है. इसका पंजीकरण विश्व दर्शन दिवस 17 नवम्बर २००१६ को हुआ. अंतर्राष्ट्रीय संधि गैट ((GATT) द्वारा बाज़ार के विश्वव्यापी हो जाने के बाद इस पार्टी के संस्थापक ने सैकड़ो सांसदों के सामने वोटरों के पैदाइसी आर्थिक, राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों पर कानून बनाने और अंतर्राष्ट्रीय संधि करने को कहा. जब उनके पार्टी प्रमुखों ने मना कर दिया तो इस पार्टी की स्थापना किया गया. यह पार्टी उक्त कार्यों के आलावा मुख्य रूप से भारत के पड़ोसी देशों का यूनियन यानी अखंड भारत बनाने, न्यायप्रिय रानीति के लिए राजनीतिक वित्त की नई व्यवस्था बनाने, राज्य का न्यायिक ढाचा विकसित करने, संयुक्त राष्ट्र का ढाचागत सुधार करने, गरीबी रेखा के नीचे और ऊपर के समाज को, अनुसूचित जातियों, जनजातियों , पिछड़े वर्गों और महिलाओं को उनकी जनसंख्या के अनुपात में राष्ट्र के राजनीतिक व प्रशासनिक पदों, शिक्षण संस्थानों, आमदनी और संपत्ति में हिस्सेदारी दिलाने के लिए कार्यरत है.