2024 में देश में ऐसी सरकार आये -
(1) जो भारत के सविंधान का पूरी तरह पालन करे और संवैधानिक संस्थाओं को पूरी आजादी के साथ अपना काम करने दे;
(2) जो समाजवाद, मानवतावाद, धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा और कानून के शासन के सिद्धांतों के अनुसार काम करें।
(3) जो यूरोपियन यूनियन की तरह दक्षिण एशियाई देशों का यूनियन बनाने के लिए काम करें, जिससे दक्षिण एशियाई देशों के बीच नफरत और युद्ध की जगह सहयोग और एकजुटता संभव हो सके।
(4) जो संसद की समिति द्वारा सन 2011 में मंजूर किए गए वोटरशिप अधिकार जैसे उपायों से धन का पुनर्वितरण इस प्रकार करें, जिससे देश में सबसे अमीर और सबसे गरीब व्यक्तियों के बीच आय की की खाई 10 गुना से अधिक न रहे।
(5) जो लोकतंत्र में विश्वास वापस पैदा करने के लिए ईवीएम हटाए और बैलट पेपर से चुनाव कराये.
(6) जो घात लगाये कुछ ख़रबपतियों द्वारा किसानों की जमीन हड़पे जाने से बचाए और कानून बनाकर किसानों को एम एस पी की गारंटी दे.
(7) जो आर्थिक रूप से कमजोर, वार्षिक एक लाख रुपए से कम आय वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग, महिला, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग वर्ग के लोगों को उनकी आबादी के अनुपात में अवसर, सत्ता और संपत्ति में भागीदारी दे और जन्म के आधार पर सभी तरह के सामाजिक और आर्थिक भेदभाव को समाप्त करें।
(8) जो खेती और विनिर्माण क्षेत्र में आए थे स्तर को बढ़ाकर और सरकारी क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करें।
(9) जो देश के नागरिकों की विश्व स्तरीय समस्याओं को हल करने के लिए विश्व सरकार बनाने के लिए काम करें और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में संशोधन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संधियाँ करवाने के लिए काम करे , जिससे पूरे विश्व से परमाणु हथियारों सहित सभी तरह के हथियारों का खात्मा किया जाना संभव हो सके, जिससे सैनिक बजट बढ़ने की पतनस्पर्धा में देश का धन विदेशों में बहने से रोका जा सके और वह धन देश के लोगों की समृद्धि बढ़ाने के काम में लगाया जा सके।
(10 ) सभी नागरिकों को समान शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली मुहैया कराये।