वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल का संविधान
अनोखे संविधान की विशेषतायें
आभासी (वर्चुवल) लोकतंत्र को वास्तविक लोकतंत्र में रुपांतरित करना पार्टी का मुख्य काम-
पार्टी मुख्य रूप से आभासी लोकतंत्र को वास्तविक लोकतंत्र में रुपांतरित करने के लिए काम कर रही है और देश ही नहीं विश्व स्तर पर लोकतांत्रिक इकाई द्वारा बने कानूनों को लागू करने के लिए काम कर रही है। साथ में पार्टी अप्रासंगिक हो चुके राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र की मूलभूत परिभाषाओं में संशोधन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संधि करने के लिए काम कर रही है।
वर्ग संघर्ष की बजाय वर्ग प्रबंधन-
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के संविधान को मानव जाति के स्वभाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसीलिए पार्टी के संविधान को ऐसे लोग बेहतर समझ सकते हैं जिनको मानव शरीर और मानव शरीर की कोशिकाओं के अंतर्संबंधों और क्रियाविधि यानी फिजियोलॉजी की अच्छी जानकारी हो। इसीलिए पार्टी का संविधान अन्य पार्टियों की तुलना में अधिक तकनीकी है, जिसको कुछ लोग कठिन भी कहते है।
समाज प्रबंधन और समाज सेवा में रोजगार-
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल का यह मानना है कि पार्टी में काम करने वालों के काम का भुगतान होना चाहिए इसलिए पार्टी ने यह अनोखा इंतजाम किया है कि पार्टी के सत्ता में आने पर पार्टी में काम करने वालों का बकाया वेतन और पार्टी को अनुदान देने वाले लोगों को ब्याज सहित भुगतान शासकीय खजाने से करने के लिए कानून बनाए गए।
आलोचकों को प्रतिनिधित्व-
पार्टी ने आलोचकों को भी मान्यता दी है। इसलिए उन लोगों को भी सदस्य मानती है जो पार्टी से औपचारिक रूप से नहीं जुड़े हैं। पार्टी उन्हें ‘जीरो’ सदस्यता देती है। पार्टी के सदस्य पार्टी से जोड़ने की आकांक्षा रखता है। ऐसे सदस्यों को पार्टी का ‘जीरो सदस्य’ कहा गया है। ‘जीरो सदस्यों’ का प्रतिनिधि पार्टी का सर्वोच्च अधिकारी है, जिसको पार्टी का नीति-निर्देशक कहा जाता है। आलोचकों को प्रतिनिधित्व केवल इसी पार्टी ने दिया है।
भारत सहित दुनिया के सभी देशों की चिंता-
देश की चिंता करने के लिए तो पार्टी में अखिल भारत भारतीय कमेटी है ही। लेकिन पार्टी का मानना है कि पूरी दुनिया में सभी देशो में समस्यायें एक सी हैं। इसीलिए पार्टी के संविधान में उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी में अलग-अलग कमेटियों का प्रावधान है। इसीलिए इस पार्टी का नाम इंटरनेशनल है।
परिवार से लेकर वैश्विक स्तर की समस्याओं के समाधान के लिये हर स्तर पर पार्टी की इकाइयों का प्रावधान-
पार्टी में कुल 19 स्तर है, जो किसी भी अन्य पार्टी में नहीं है। पार्टी जन समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी। उन समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी में अलग-अलग इकाइयों का प्रावधान है। उन समस्याओं का वर्गीकरण निम्नलिखित ढंग से किया गया है-
विभिन्न राजनीतिक विचारधाओं के प्रतिनिधियों को आरक्षण-
पार्टी में निम्नलिखित विभिन्न स्तर के चेतना के लोगों को जगह दी गई है-
पूंजीवादियों व समाजवादियों, दोनों को कोटा-
गठबंधन संबंधी नियमावली-
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल अन्य पार्टियों से भी गठबंधन बनायेगी लेकिन ऐसा गठबंधन केवल लिखित संविधान पर आधारित होगा। किसी भी तरह का अवसरवादी गठबंधन नहीं बनाया जाएगा। जिस आधार पर पार्टी का अन्य पार्टियों से गठबन्धन होगा, वह सब पार्टी संविधान में वर्णित है।