प्रेस विज्ञप्ति दिनांक :
15/03/2021
तीसरे चरण के चुनाव के लिए वीपीआई के 12 प्रत्याशियों की सूची जारी
गुवाहाटी, 15 मार्च : वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने असम के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में पार्टी की अखिल भारतीय समिति की अध्यक्षा एडवोकेट बबिता शर्मा गोयल ने असम के विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 12 विधानसभाओं के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. पहली सूची निम्न प्रकार है -
असम विधानसभा चुनाव - 2021
क्र. विधानसभा का नंबर एवं नाम उम्मीदवार का नाम
1 28 गोसाईं गाँव श्री रियाजुल हक़
2 29 कोकराझार (पश्चिम) श्री नब कुमार ब्रह्मा
3 30 कोकराझार (पूर्व) श्री मिजिंग ब्रह्मा
4 31 सिद्ली श्रीमती मानोमती गोयारी
5 32 बोंगाईगाँव श्री सर्बेन्द्र बसुमतारी
6 33 बिजनी श्री नन्ददेब ब्रह्मा
7 36 दूधनोई श्री बोरजीत बोरो
8 40 सोरभाग श्री अब्दुल हई
9 45 बाघबर श्री अब्दुल अजीज
10 47 सेंगा श्री जशीम खान
11 58 तमुलपुर श्री कनक बसुमतारी
12 62 बारामा श्रीमति सरोजिनी बसुमतारी
पार्टी की अखिल भारतीय कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती बबीता शर्मा गोयल ने जानकारी दी कि पार्टी के दूसरे चरण में कुल 8 निर्वाचन क्षेत्रों से पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी का नामांकन किया जा चुका है।