प्रेस विज्ञप्ति दिनांक :

09/03/2021

असम की वकील बबिता शर्मा गोयल को वीपीआई ने बनाया ऑल इंडिया प्रेसिडेंट

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, दूसरी 15 को

गुवाहाटी, 9 मार्च : वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल में असम को सम्मान देते हुए गुवाहाटी उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती बबीता शर्मा गोयल को अपना अखिल भारतीय अध्यक्ष चुना है। उनका कार्यकाल 4 वर्षों का होगा। यह जानकारी गुवाहाटी प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के मुखिया और नीति निर्देशक श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने दी। श्री विश्वात्मा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को भी असम को सम्मान देने के लिए आगे आना चाहिए और असम के किसी व्यक्ति को अपनी पार्टी का अखिल भारतीय अध्यक्ष बनाना चाहिए। इस मौके पर एडवोकेट बबिता शर्मा गोयल ने असम के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, जिसमें 10 लोगों के नाम हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू को ढकुवाखाना से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। ढेकियाजुली से रंजय सुमतारीऔर बरसेला से अजीत मोसाहरी प्रत्याशी बनाए गए हैं। जितेंद्र कुमार शर्मा रंगापारा से और अनिला बासुमतारी सूतिया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी होंगे। विश्वनाथ से मिलीचरन बासुमतारी और गोहपुर से साबिर नर्जरी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। बिहपुरिया से भोगेश्वर गोगोई, लखीमपुर से दिलावर हुसैन धेमाजी से अयूब खांग ब्रह्मा वीपीआई के प्रत्याशियों होंगे। पार्टी 15 मार्च को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करेगी। पार्टी ने कहा है कि दूसरी पार्टियों से नाराज प्रत्याशियों को परीक्षा की शर्तों के साथ ही पार्टी से जुड़ जाएगा और उनको टिकट दिया जाएगा।