गुवाहाटी, 5 अगस्त: असम में महंगाई, बाढ़ और कोरोना से हुए आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर सभी जिलों में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के लिए 5 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.
वोटर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित पेगु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पिछले कुछ वर्षों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है, जिससे आम जनता के लिए सम्मान से जीना दूभर हो गया है। एक तरफ रोजगार की शून्यता और ऊपर से बेतहाशा महंगाई से जनता हताशा और निराशा में जी रही है। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को तत्काल रोकने के लिए पेट्रोल और डीज़ल तथा रसोई गैस की कीमतों में कमी करने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के कारण सिर्फ जान की ही क्षति नहीं हुई है, 95 प्रतिशत जनता कोरोनाजनित बेरोजगारी के कारण आर्थिक तंगी की चपेट में आ गई है। अतः कोरोना से हुए आर्थिक नुकसान से असम के निवासियों को उबारने के लिए क्षतिपूर्ति देने की मांग भी पार्टी ने की है.
श्री पेगु ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में वर्षों से सीमा विवाद चला आ रहा है. इसकी वजह से असम सीमावर्ती इलाकों में कभी भी शांति नहीं रह पाती. इसलिए पार्टी ने प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की है कि वे पूर्वोत्तर राज्यों का सीमा विवाद जल्द से जल्द निपटाएं, जिससे प्रदेश की जनता सुरक्षित वातावरण में जीवन व्यतीत कर सके. इसके आलावा ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने मवर्ष 2008 से लंबित गोयल कमेटी की सिफारिशों के आधार पर वोटरशिप लागू करना और बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है.