वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल (वीपीआई) में मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा हुए शामिल
वीपीआई के शांति और भागीदारी रैली में बोड़ो और मुस्लिम समाज से उमड़ा जनसैलाब
रंगिया, कामरूप (17 नवंबर)। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के मुखिया श्री विश्वात्मा ने कहा है कि वीपीआई सत्ता और समृद्धि में हर एक वोटर को भागीदारी दिलाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों की तरह यह मात्र नेताओं को धनवान बनाने के लिए काम नहीं करती, अपितु प्रत्येक व्यक्ति को मशीनों और प्राकृतिक पैदावार से हुई राष्ट्रीय आमदनी में भागीदारी दिलाने के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि देश के चुनाव प्रणाली में दोष को देखते हुए यह संभव नहीं है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिना आरक्षण लागू किए एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासियों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाया जा सके। समकालीन राजनीतिक सुधारों पर दर्जनों पुस्तकों के लेखक श्री विश्वात्मा ने कहा कि विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्गों को सत्ता और समृद्धि में भागीदारी देने के लिए जरुरी है कि आरक्षण की नीति सुधाकर प्रत्येक वर्ष अलग अलग वर्गों से मुख्यमंत्री बनाया जाए। एक ही व्यक्ति 5 वर्ष तक मुख्यमंत्री न बना रहे। विकास करने का अवसर सबको देना चाहिए। बाढ़ को असम की त्रासदी बताते हुए उन्होंने मांग किया कि जब तक बाढ़ की समस्या का स्थाई हल नहीं हो जाता, तब तक बाढ़ प्रभावित सभी वयस्क नागरिकों को ₹6000 के महीना “बाढ़ भत्ता” दिया जाना चाहिए। श्री विश्वात्मा वोटर्स पार्टी द्वारा आयोजित “भागीदारी और शांति रैली” में बोल रहे थे।
वीपीआई के केंद्रीय महासचिव श्री शिवकांत गोरखपुरी ने कहा कि कोई भी दलाल पार्टी की सरकार खरबपतियों पर टैक्स लगा कर वोटरशिप कानून नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तो अंबानी को “अमीर” कहने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं, वह वोटरशिप कानून कैसे बनाएंगे? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कारपोरेट टैक्स लगाकर वापस ले लिया। सारा टैक्स डीजल, पेट्रोल और आम जनता के खाने पीने की चीजों पर लगाकर महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया है। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री खरबपतियों के सामने घुटने टेक दिए है। दो-चार खरबपति देश लूट रहे हैं और सत्ताधारी सरकारें मूकदर्शक बनी देख रही है।
वीपीआई की अखिल भारतीय अध्यक्ष व गुवाहाटी हाई कोर्ट की एडवोकेट बबिता शर्मा गोयल ने कहा कि वीपीआई भारत को एक विज्ञान विरोधी, धर्मांध, अंधविश्वासी, हिंसक और आतंकवादी राष्ट्र नहीं बनने देगी। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां वोट लेने के लिए दो समुदायों में नफरत और दंगा फसाद पैदा करना चाहती हैं, वोटर्स पार्टी इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।
रैली में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के जाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महमूद प्राचा ने कहा कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, परिसंघीय ढांचे और मानवाधिकारों की रक्षा करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संविधान के इन मूल्यों के खिलाफ काम करने वालों को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, उनके विरुद्ध सक्षम मंचों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित पेगू ने कहा डीजल पेट्रोल को ₹100 में बेचकर सरसों का तेल ₹200 में बेच कर सत्ताधारी पार्टी जनता को लूट रही है और खरबपतियों की तिजोरी भर रही है।उन्होंने कहा कि सत्ताधार पार्टी बंगाली और आसामी भाषा बोलने वालों के बीच दंगे फसाद करना चाहती है। वोटर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुसलमानों पर हो रहा प्रशासनिक अत्याचार को वीपीआई बर्दाश्त नहीं करेगी और मुसलमानों का हर तरीके से साथ देगी। रैली में विश्व परिवर्तन मिशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री तरनी बासुमतारी ने कहा कि बीटीआर बनने के बाद इस क्षेत्र के लोगों की दुर्दशा और भी बढ़ गई है, लोगों में भारी निराशा है और भारी आक्रोश है। चुनावों में किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। रैली को रंजय बासुमतारी, सुनील सरकार, विपुल नर्सरी, महेंद्र ओरांव, फजलुल रहमान और हामद अली आदि नेताओं ने संबोधित किया। रैली में धेमाजी, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ, उदालगुरी, दरंग, बक्सा, नलबाड़ी, नौगांव, गुवाहाटी, कामरूप, ग्वालपाड़ा, धुबरी, चिरांग, कोकराझार और बंगाईगांव आदि जनपदों से आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भवदीय
पवित्र बोरो
मीडिया सचिव
प्रदेश कमेटी
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल
फोन-…..