मशीनों के परिश्रम से पैदा हो रहे धन से ₹6000 महीना वोटरों में बांटने के लिए पार्टियां तैयार क्यों नहीं- विश्वात्मा

12 May 2019

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी रंजीत सिंह के प्रचार में बक्सर आए पार्टी के मुखिया विश्वात्मा भरत गांधी ने चुनाव सभी पार्टियों से प्रश्न पूछा है की पार्टियां मशीनों के परिश्रम से हर महीना जो खरबों रुपया पैदा हो रहा है उस में वोटरो₹6000 प्रति माह हिस्सेदारी देने के मुद्दे पर चुप क्यों है उन्होंने कहा कि भारत के संसद में सन 2005 से 8 के बीच सभी पार्टियों के सैकड़ों सांसदों ने यह प्रस्ताव संसद में पेश किया लेकिन लगभग सभी पार्टियों के अध्यक्षों ने मिलकर इसको रोक दिया उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के नेता एक गठबंधन बनाकर अपना वेतन और पेंशन की रकम बढ़ा लेते हैं तो समय आ गया है कि ऐसा ही गठबंधन सभी पार्टियों के वोटर मिलकर बना ले और मशीनों के परिश्रम से पैदा हो रहे तन में हिस्सेदारी लेने के लिए वोटरशिप कानून बनवाएं उन्होंने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल किसी एक पार्टी किसी एक जाति किसी एक धर्म के लोगों के खिलाफ नहीं है यह पार्टी सभी नेताओं के खिलाफ है जो वोटर तो पैसा पहुंचने में अड़ंगा लगा रहा है उन्होंने कहा कि ए बी मानसिकता के नेता अपने परिवार को मालामाल करने के लिए राजनीति को उद्योग की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं देश की जनता को जातिवाद संप्रदायवाद और राष्ट्रवाद का सब्जबाग दिखा रहे हैं जो एक नशे की तरह है उन्होंने कहा के संग किरण राष्ट्रवाद जातिवाद और संप्रदाय वाद से भी ज्यादा खतरनाक जहर है क्योंकि इसी कारण सस्ता निर्यात बनाए रखने के लिए देश के अधिकांश लोगों को कृत्रिम रूप से सरकार पैसे की तंगी में रखती है उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद एक एक्सपायर दवा है जिसके खतरनाक परिणामों को देख कर यूरोप ने इस को त्याग दिया और दुनिया के 27 देशों ने एक सरकार एक संसद एक नोट और एक सेना बना दिया उन्होंने कहा कि यही काम वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल दक्षिण एशियाई क्षेत्र में करेगी उन्होंने लोगों को गैस सिलेंडर पर वोट देने के लिए अपील किया और कहा कि सभी लोगों को फोन करके बताएं कि नेताओं को अमीर बनाने के लिए वोट देने की परंपरा बंद होनी चाहिए अपने परिवार को संपन्न बनाने के लिए वोट देने की परंपरा शुरु होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटरों को आर्थिक आजादी देने के लिए काम कर रहे वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के क्रांतिकारी केवल चुनाव तक ही जनता के बीच नहीं रहेंगे अपितु इसके बाद गांव गांव घर घर सदस्यता अभियान चलाकर नेताओं की सभी पार्टियों को नेस्तनाबूद करेंगे सभा को बक्सर लोकसभा सीट से वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी धन जीत सिंह यादव राजेश कुमार दिनेश तिवारी लड्डू पाठक पार्टी के भोजपुर के जिलाध्यक्ष राजू यादव, बक्सर के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी आरा के नरेंद्र प्रताप वार्ड महासंघ के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नैना देवी और जिलाध्यक्ष शंभा देवी, दिव्यांग संघ नवानगर के प्रखंड अध्यक्ष छोटू बाबा पार्टी के वरिष्ठ नेता भोजपुर के दिनेश सिंह, नंदी यादव, मनोज यादव, राजेश कुमार, कमलेश पासवान, वंश नारायण कुशवाहा देव मुनि राम, जितेंद्र नाथ मौर्या, बृजेश पासवान संजय बैठा आदि लोगों  ने संबोधित किया प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन जिस गाड़ी की परमिशन चुनाव के लिए दिया है उस गाड़ी को भी चुनाव प्रचार नहीं करने दे रहा है और बार-बार अड़ंगा लगा रहा है। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन प्रशासन खुद कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *