2nd November 2018
इस साल आगामी 17 नवंबर को वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल का स्थापना दिवस असम में मनाया जाएगा। पार्टी की केंद्रीय समिति के इस फैसले के बाद पार्टी के असम के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने एक बैठक पार्टी कार्यकर्ताओं की बुलाया और उसमें लंबी चर्चा करने के बाद आयोजन की पूरी रणनीति तैयार की गई। चूंकि एक लाख से अधिक लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है, इसलिए पार्टी की प्रदेश कमेटी आयोजन में किसी चूक की जगह नहीं छोड़ना चाहती हैं।
बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू की अध्यक्षता में एक आयोजन कमेटी का गठन किया गया। आयोजन की सुविधा के लिए बैठक में कई उप समितियों का भी गठन किया गया है। कार्यक्रम आयोजन के लिए एक सलाहकार परिषद का गठन किया गया है जो पार्टी के अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य दिल्ली के शिवाकांत गोरखपुरी के नेतृत्व में काम करेगा। इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और पार्टी के दिल्ली प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल सिंह, जयपाल नेहरा, असम से तरनी बासुमतारी, झारखंड से चंद्रदेव नारायण सिंह होंगे।
उप समितियों के बीच समन्वय के लिए भी एक कमेटी होगी, जिस में होंगे- सुनील सरकार, जितेंद्र कुमार शर्मा, उमेश बोरो, हामुुजी अली, ध्रुव ज्योति डेका, दिनेश बोरो और जयखांंग बासुमतारी। गेट सुरक्षा कमेटी का नेतृत्व असम राइफल्स के अवकाश प्राप्त अधिकारी तुलाराम बोरो और सीआरपीएफ के अवकाश प्राप्त कर्मी ब्रजीत बासुमतारी और सुलेमान खान करेंगे। झंडारोहण कॉमेटी नगेंद्र केरकेटरी के नेतृत्व्व में काम करेगी। पार्टी की महिला नेता दीपाली सरनिया के नेतृत्व में स्टेज स्वागत कमेटी काम करेगी। पवित्र बोरो अपनी टीम के साथ होंगे मीडिया प्रबंधन में। पूरे देश से आए हुए अतिथियों के आवास व यातायात के लिए मनीराम बोरो के नेतृत्व में एक कमेटी काम करेंगी। चूंकि पार्टी में पार्टी के जन्मदिन पर कुछ न कुछ आर्थिक उपहार देने की परंपरा है इसलिए नकद में मिले उपहार को संग्रहित करने के लिए जगह-जगह लगे डोनेशन बॉक्स की देखरेख करने के लिए एक कमेटी होगी जो घनश्याम भट्टाराई के नेतृत्व में काम करेंगी। इस कमेटी में देवकांत गोगोई फजलुर रहमान, सुरजिया पेगू, साबिर नर्जरी व अन्य लोग होंगे। अमित बासुमतारी के नेतृत्व में वॉल पेंटिंग कमेटी काम करेंगी।