दक्षिण एशियाई शांति के लिए 17 नवम्वर को रंगिया पहुंचने की अपील
चिमला (बक्सा): 4 नवम्बर। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने कार्यकर्ताओं की एक सभा करके तिनसुखिया में हुए नरसंहार की निंदा किया है और कहा है कि इस तरह का खून खराबा असम में जब तक चलेगा, तब तक यह प्रदेश पिछड़ा रहेगा और यहां के निवासी पैसे की तंगी में परेशान रहेंगे।
चिमला में हुई सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने कहा की इस दुनिया के महान चिंतक भरत गांधी अभी गत 20 अगस्त को दरंग जिले में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब वर्ग संघर्ष के दिन लद गए हैं, अब वर्गयोग की राजनीति होनी चाहिए। श्री पेगू ने कहा असम के लोगों ने श्री भरत गांधी को न सुना और न समझा तो यहां के निवासी देश और दुनिया की मूल धारा में कभी भी शामिल नहीं हो पाएंगे और बांस की झोपड़ी में रहने के लिए आगे भी विवश रहेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति नहीं होती इनका कोई धर्म नहीं होता। यह लोग मानसिक बीमार लोग होते हैं और मानसिक बीमारी उनसे हिंसा कराती है। मानसिक रूप से बीमार लोगों को अपना नेता मानना केवल मानसिक दिवालियापन है। सभा में उपस्तित बाक्सा जिलाधक्ष दीपाली सरनिया नें सभी वोटरो को पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष में रंगिया में आयोजित “विश्व दर्शन दिवस-2018” में दक्षिण एशियाई शांति और समृद्धि के लिए सभी बक्सा वासियो को उपस्थित होने की आपिल की है।
जालाह ब्लाक अध्यय प्रसन्न ब्राह्मा कें अधक्षता में आयोजित जनसभा में बरपेटा जिलाधक्ष चिबेन दास, कोकराझार से सुमई मुर्मु, प्रशन्न मेधी, धनकान्त दास, गोतम दास, अरबिन्द दास, ओर करूना बंचीयारी सहित भारी मात्रा में लोग उपस्थित थे।