वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की ऐतिहासिक रैली आज रंगिया में

ग्लोबल सिक्योरिटी गार्ड्स नाम के नए संगठन का हुआ गठन

11 फरवरी 2019

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की बहुप्रतीक्षित महारैली आज रंगिया में होगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगु ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया है कि श्री भरत गांधी ने कल सोमवार 11 फरवरी को रंगिया में पार्टी के सिक्योरिटी वाले इंटीरियर्स को प्रशिक्षित किया।

global security guards training

इस प्रशिक्षण में आए हुए सुरक्षा वाले देश ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए तय किया कि अब पार्टी के सुरक्षा रिंग का नाम होगा ग्लोबल सिक्योरिटी गार्ड्स (Global Security Guard)।  अभी तक इस संगठन का नाम था ग्लोबल सिक्योरिटी सर्विसेज क्योंकि सुरक्षा वाले इंटीरियर्स पार्टी से कोई वेतन नहीं लेते स्वैच्छिक सेवा देते हैं इसलिए सुरक्षा संगठन के नाम में सर्विस शब्द गलत था क्योंकि इससे यह संगठन कंपनी जैसा दिखता था इसलिए नाम परिवर्तन आवश्यक हो गया था।

global security guards
vpi

इस संगठन का  ड्रेस कोड  यानी वर्दी  पहले की ही तरह चलती रहेगी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पार्टी के निर्देश पर सुरक्षा सेवाएं देने के लिए पार्टी से संबंध व्यापारिक संस्थानों में जाएंगे इस काम को पसंद करने वाले सुरक्षाकर्मी एक नए संगठन के सदस्य हो गए जिसका नाम होगा इंडियन सिक्योरिटी सर्विसेज आईएस इस संगठन से जुड़े सुरक्षाकर्मियों का ड्रेस कोड यानी वर्दी ग्लोबल सिक्योरिटी गार्ड्स की वर्दी से अलग होगी।  सुरक्षा वैलेंटाइंस के प्रमुख श्री तुलाराम बोरो और ब्रजीत बसुमतारी  ने कल 12 तारीख को डिस्ट्रिक्ट प्ले ग्राउंड में होने वाली वीपीआई की महारैली के संबंध में वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित किया और आवश्यक निर्देश जारी किया।  प्रशिक्षण शिविर का समापन पूर्व सांसद और वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के अखिल भारतीय कमेटी के अध्यक्ष श्री बी ए पासवान  ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *