एक्सपायर दवा बन गये हैंं विधि- विधान, पार्टियां और सरकारें- भरत गांधी

3 अक्टूबर 2018, धेमाजी, असम
सरकार गरीबी नहीं दूर कर सकती है क्योंकि उसको सस्ते निर्यात करने के लिए सस्ते मजदूर चाहिए सस्ते मजदूर तभी सुलभ होंगे जब अधिक से अधिक जनसंख्या की आमदनी कम से कम हो। सरकार बेरोजगारी भी नहीं दूर कर सकती क्योंकि सस्ते निर्यात के लिए उसे दूसरे देशों के प्रतिस्पर्धा में  ऑटोमेटिक मशीनों से काम करना जरूरी है सरकार भ्रष्टाचार भी दूर नहीं कर सकती क्योंकि भ्रष्टाचार का मुख्य प्रेरणा स्रोत अनंत उत्तराधिकार कानून में देश के हर पति उसे संशोधन नहीं करने देंगे और देश के व्यापारी अधिकारी और नेता गण दूसरे देशों में काला धन रखेंगे तो दुनिया में पूरे विश्व की एक सरकार, एक पुलिस और एक अदालत नहीं है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के भ्रष्टाचारियों को सजा दे सके। इसलिए ज्यादातर विधि विधान पार्टियां और सरकारें आज एक्सपायर मेडिसिन बन चुके हैं जो केवल खर्च तो करती हैं लेकिन अपना काम नहीं कर सकते।
यह बातें श्री भरत गांधी ने धेमाजी के शांति साधना आश्रम में चल रहे राजनीति सुधारकों को प्रशिक्षित करते हुए कहा। यह प्रशिक्षण शिविर वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित किया गया है। राजनीतिक सुधारों पर दर्जनों पुस्तकों के लेखक भरत गांधी ने कहा के जब सरकार गरीबी और बेरोजगारी दूर नहीं कर सकती तो जनता के कुपोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा की हालत खराब बनी ही रहेगी, जो लोग बेघर हैं वह बेघर ही रहेंगे। जिनके पास पीने का साफ पानी नहीं है उन्हें पानी नहीं दे सकती है सरकारें।
पार्टी के नीति निर्देशक श्री भरत गांधी ने कहा देश में जनता की समस्याएं अंतरराष्ट्रीय स्तर के हो गई हैं जिनका समाधान देश और प्रदेश की सरकारें कर ही नहीं सकते इसके लिए अंतरराष्ट्रीय और विश्व स्तर की संसद सरकार और अदालत चाहिए उन्होंने कहा किसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करने के लिए वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल का केवल नाम ही अंतरराष्ट्रीय नहीं है अपितु इसका विधि विधान कार्य योजना सब कुछ अंतरराष्ट्रीय है उन्होंने कहा कि भारत के बुद्धिजीवियों मीडिया राजनीतिक दलों और अधिकारियों को इस पार्टी की कार्य योजना पर गंभीर अध्ययन करना चाहिए इससे देश का भी लाभ है और इन सभी लोगों का खुद अपना भी लाभ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *