बिहार की 12 लोकसभा सीटों पर वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने उतारा प्रत्याशी

20 April 2019

मधुबनीमुजफ्फरपुर  और समस्तीपुर  की तीन सीटों पर नामांकन  मंजूर

नई दिल्ली, 20 अप्रैल, पटना : वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने बिहार में 12 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं यह सीटें हैं बक्सर, काराकाट, आरा, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, भागलपुर, औरंगाबाद,  उजियारपुर, समस्तीपुर और मधुबनी। पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और मधुबनी सीटों से नामांकन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है और तीनों ही जगह नामांकन मंजूर हो चुका है. बाकी लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया या तो चल रही है या अगले चरण में चलेगी। पार्टी की अखिल भारतीय कमेटी के प्रवक्ता शिवाकांत गोरखपुरी ने जानकारी दी है कि पार्टी इस बार के चुनाव में गांव के विकास पर ध्यान देने के लिए “प्रधानमंत्री का चुनाव गांवों के निर्वाचित प्रधान करें”- यह मुद्दा जोर शोर से उठा रही है और जनता से समर्थन मांग रही है।

शिवाकांत गोरखपुरी ने कहा है कि मशीनों के परिश्रम से और प्राकृतिक संसाधनों से पैदा हो रहे हर महीने खरबो रुपए में प्रत्येक वोटर को हिस्सेदारी दिलाने का अभियान जनता सबसे ज्यादा पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि  राष्ट्रवाद  की  आत्मघाती  सोच को खत्म करने के लिए पार्टी भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, चीन आदि देशों की साझी सरकार साझी संसद साझी सेना और साझी न्यायपालिका बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को समझा रहे है कि जिस तरह यूरोप के लोगों ने नकली राष्ट्रवाद से अपना पिंड छुड़ा लिया और 27 देशों ने मिलकर साझा राजकाज की व्यवस्था बना ली, उसी तरह  दक्षिण एशियाई वतन के लोगों को भी नकली राष्ट्रवाद से अपना पीछा छुड़ाना होगा, तभी इन देशों की सरकारों द्वारा सस्ते निर्यात के लिए अपने अपने देश में जानबूझकर बनाकर रखी गई गरीबी और गुलामी खत्म हो सकेगी। उन्होंने कहा कि देश भर के बुद्धिजीवियों में पार्टी के इस मुद्दे को बड़ा समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में वार्ड मेंबरों के यूनियन ने भी पार्टी का समर्थन किया है। इससे उम्मीद है कि पार्टी प्रदेश में राजनीतिक समीकरण तय करने में बड़ी भूमिका निभाएगी।

वीपीआई के अखिल भारतीय कमेटी के प्रेस प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि लोकसभा के चुनाव के साथ बिहार में दो विधान सभाओं पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। पार्टी ने नवादा और डेहरी विधानसभाओं के उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर और विधानसभा के उपचुनाव में गैस सिलेंडर के चुनाव निशान पर ही चुनाव लड़ेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *