वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नीति निर्देशक और पार्टी के मुखिया विश्वात्मा भरत गांधी का 10 दिवसीय असम दौरा कल विधिवत समाप्त हो गया। अपने इस दौरे में उन्होंने बरपेटा के हउली में, बक्सा जिले के शिमला बाजार, अउरबाहा और नौकटा मे, चिरांग जिले के बिजनी और बोरसेला में, जिला कोकराझार के चौतारा और कोसूंगांव में आयोजित पार्टी की जनसभाओं को संबोधित किया।
अपने इस यात्रा के दौरान विश्वात्मा ने उदालगुरी के कलाई गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिलाओं के विशाल सभा को संबोधित किया।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनके इस दौरे में राजनीति सुधारकों की कोई भी ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं रखा गया था। यद्यपि ट्रेनिंग शिविरों की मांग कई जनपदों में है किंतु सभी ट्रेनिंग शिविर चुनाव के कारण मई महीने के अंतिम सप्ताह में और जून महीने में आयोजित किए जाएंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित पेगू ने कहा है कि राजनीतिक सुधार अभियान के तहत पार्टी कुछ नए तरीके अपनाने पर विचार कर रही है, जिसमें पहला तो यह है कि पार्टी के प्रत्याशियों का व्यक्तिगत प्रचार नहीं किया जाएगा और वोटरों से पार्टी अपनी नीतियों पर वोट मांगेगी। वोटरों को चकमा देने के लिए कोई विशेष विज्ञापन और धन खर्च नहीं किया जाएगा। पूरे चुनाव के दौरान पार्टी के मुखिया की केवल दो जनसभाएं रखी जाएंगी। दोनों जनसभाओं में पांच 5 अलग अलग जनपदों के लोग शामिल होंगे। चुनाव के पहले दौर में पहली जनसभा 5 अप्रैल को रंगापारा में होगी और दूसरी जनसभा बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन के पास होगी। उन्होंने बताया कि श्री गांधी को अन्य प्रदेशों में चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेना था, अतः कल सुबह के विमान सेवा मुंबई चले गए। वहां से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दिया है के आगामी 29 मार्च को पार्टी प्रमुख 1 दिन की असम यात्रा पर आएंगे और चुनाव के संबंध में पार्टी के ब्लाक और जनपद कमेटी के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।